अमर उजाला
Wed, 16 November 2022
वास्तु शास्त्र के अनुसार कलम या पेन उधार लेने से दूसरे व्यक्ति की किस्मत या बुरे समय का प्रभाव आप पर पड़ सकता है
दूसरों से पेन उधार मांगनी पड़ती है तो काम होने के वबाद उस व्यक्ति को पेन जरूर वापस लौटा दें
कपड़े उधार लेने से नकारात्मक ऊर्जा का दोनों पर प्रभाव पड़ सकता है
यदि आप किसी की घड़ी उधार मांगकर पहनते हैं तो उस व्यक्ति का दुर्भाग्य आपके जीवन पर भी पड़ सकता है
शनिग्रह का स्थान पैरों में बताया गया है, ऐसे में जूते चप्पल उधार मांगना अनजाने में परेशानी ला सकता है
दूसरों की अंगूठी मांगकर पहनना धन संबंधी समस्या खड़ी कर सकता है
डिस्क्लेमर: इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है
वास्तु के अनुसार बाथरूम बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें