अमर उजाला
Wed, 24 December 2025
हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र माना गया है
शास्त्रों के अनुसार रात, रविवार, एकादशी और ग्रहण के समय तुलसी तोड़ना वर्जित है
मान्यता है कि रात में तुलसी छूने या तोड़ने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज होते हैं
जिससे मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं
वैज्ञानिक दृष्टि से भी रात में पौधों की श्वसन प्रक्रिया बदल जाती है
जिससे तुलसी के औषधीय गुण कम हो सकते हैं
इसलिए तुलसी की पूजा, जल अर्पण और पत्तियां तोड़ने का सर्वोश्रेष्ठ समय सूर्योदय के बाद का माना गया है
घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए तुलसी की देखभाल दिन में ही करनी चाहिए
घर में इन जगहों पर न रखें नमक