अमर उजाला
Wed, 22 January 2025
भगवान कुबेर धन और समृद्धि के देवता हैं, उत्तर-पूर्व दिशा भगवान कुबेर द्वारा शासित है
इसलिए नकारात्मक ऊर्जा को इकट्ठा करने वाली चीजों को इस दिशा से तुरंत हटा देना चाहिए
इसमें शौचालय, जूते की रैक और भारी फर्नीचर शामिल है, जिसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए
उत्तरी दीवार पर दर्पण या कुबेर यंत्र रखने से नए वित्तीय अवसर सक्रिय हो सकते हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में अपनी संपत्ति बढ़ाने से वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होती है
आभूषण, पैसे और महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों को दक्षिण-पश्चिम दिशा (अलमारी या तिजोरी में) में उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर मुंह करके रखें
वित्तीय समस्याओं से बचने के लिए, मुख्य तिजोरी को इस तरह रखें कि उसका दरवाजा उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर खुले
सुनिश्चित करें कि घर का मुख्य द्वार अच्छी तरह से बना हो, इसमें कोई दरार या दोष न हो
बेडरूम में मनी प्लांट रखना सही या गलत?