तरक्की और खुशहाली के लिए घर में इस तरह रखें लाफिंग बुद्धा घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद शुभ माना जाता है, इससे घर में खुशहाली आती है साथ ही लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से सुख समृद्धि बनी रहती है लेकिन वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा रखने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, चलिए जानते हैं उन नियमों के बारे में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखने के लिए मेज या टेबल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन, बेडरूम, डाइनिंग रूम या टॉयलेट-बाथरूम के आसपास नहीं रखनी चाहिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार के सामने रखना चाहिए, लेकिन उसकी ऊंचाई कम से कम 30 इंच होनी चाहिए लाफिंग बुद्धा