जानें क्या सकेंत देता है घर में टपकता नल घर में नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि, बाथरूम, रसोई या टंकी को बंद करने के बाद भी अगर नल से पानी की बूंदे गिरती हैं तो इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है पानी का बहना संकेत देता है कि कहीं न कहीं धन खर्च अधिक हो रहा है घर के नल या टंकी से पानी का टपकते रहना घर से धन एवं पैसे के पानी की तरह बहने का सकेंत देता है घर के किचन का नल अगर लगातार टपकता है तो वहां परेशानी और और फिजूल खर्च बढ़ने लगता है दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी की टंकी का होना अशुभ माना गया है। इस दिशा में पानी का स्थान होने से घर में कर्ज संबंधित परेशानियां आ सकती हैं जानें क्या सकेंत देता है घर में टपकता नल