अमर उजाला
Fri, 17 January 2025
वास्तु अनुसार दरवाजे के पीछे कपड़े कभी भी नहीं टांगने चाहिए
अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं
चलिए जानते हैं दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से क्या होता है
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, धन हानि के योग बनते हैं
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है
दरवाजे के ऊपरी भाग का स्थान धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है, इसलिए दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के लिए मना किया जाता है
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से रिश्तों में खटास आती है, किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा लग रहता है
वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए रसोईघर में पेंट ?