कम कीमत वाली इन गाड़ियों में मिलता है ADAS सेफ्टी फीचर

अमर उजाला

Tue, 5 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

ह्यूंदै की ओर से हाल में ही वेन्यू को एडीएएस सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया है।

Image Credit : Hyundai

किआ की ओर से भी सेल्टॉस फेसलिफ्ट एसयूवी में एडीएएस सेफ्टी फीचर को ऑफर किया गया है।

Image Credit : kia

होंडा सिटी ई एचईवी में भी कंपनी की ओर से होंडा सेंसिंग नाम से इस फीचर को दिया जाता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

ह्यूंदै वर्ना को भी इस सेफ्टी फीचर के साथ खरीदा जा सकता है।

Image Credit : hyundai india

एमजी एस्टर एसयूवी भी लेवल-2 एडीएएस सेफ्टी फीचर के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

Image Credit : MG Motor

इसके अलावा टाटा सफारी, हैक्टर, इनोवा हाईक्रॉस जैसी गाड़ियों को भी इस फीचर के साथ ऑफर किया जाता है।

Image Credit : अमर उजाला

इन कारों और एसयूवी में मिलता है ब्लैक एडिशन, जानें डिटेल

सोशल मीडिया
Read Now