कार में मिलने वाले इस फीचर का है यह फायदा, जानें डिटेल

अमर उजाला

Wed, 4 October 2023

Image Credit : istock

कार निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों में लगातार नए फीचर्स को ऑफर किया जाता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

नए जमाने की नई कारों में कंपनियों की ओर से कारों को नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

Image Credit : सोशल मीडिया

इसी क्रम में कंपनियां अब क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर को भी स्टैंडर्ड तौर पर देने लगी हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

ये एक ऐसा सिस्टम होता है जो ड्राइवर द्वारा सेट की गई स्पीड पर कार को चलाता है।

Image Credit : Amar Ujala

क्रूज कंट्रोल की बदौलत एक बार स्पीड सेट करने के बाद एक्सीलेरेटर को दबाने की जरूरत नहीं होती।

Image Credit : For Reference Only

इससे कार को कई किलोमीटर तक एक ही स्पीड पर चलाया जा सकता है वहीं इससे ड्राइवर को थकावट कम होती है।

Image Credit : Social

भारत में मिलने वाली कौन सी मिड साइज सेडान है सबसे सुरक्षित

सोशल मीडिया
Read Now