अमर उजाला
Wed, 10 November 2021
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी नई बजाज पल्सर 250 सीरीज मोटरसाइकिल को हाल ही में लॉन्च किया है
F250 और N250 में ऑयल-कूल्ड 250 cc का इंजन है जो 24.5 hp और 21.5 Nm का टार्क बनाता है, दोनों में सिंगल-चैनल ABS मिलता है
मोटरसाइकिल की सीट हाइट 795 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है
बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये है, जबकि F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये है
ऐसे लें Ola Electric Scooter की टेस्ट राइड