जानिए, क्यों धमाका बाइक है बजाज पल्सर 250

अमर उजाला

Wed, 10 November 2021

Image Credit : instagram

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी नई बजाज पल्सर 250 सीरीज मोटरसाइकिल को हाल ही में लॉन्च किया है
 

Image Credit : instagram
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन वाली इस नई मोटरसाइकिल का इंतजार बाइक प्रेमियों को काफी समय से था
 
Image Credit : instagram
N यानी नेकेड और F यानी फेयर्ड, दोनों ही बॉडी स्टाइल में Pulsar 250 को उतारा गया है
 
Image Credit : instagram

F250 और  N250 में ऑयल-कूल्ड 250 cc का इंजन है जो 24.5 hp और 21.5 Nm का टार्क बनाता है, दोनों में सिंगल-चैनल ABS मिलता है
 

Image Credit : instagram
बाइक में एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, एक नया मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी हैं
 
Image Credit : instagram

 मोटरसाइकिल की सीट हाइट 795 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है
 

Image Credit : instagram

बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये है, जबकि F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये है

Image Credit : instagram

ऐसे लें Ola Electric Scooter की टेस्ट राइड

instagram
Read Now