कार के इस सेंसर की वजह से कम हो सकती है माइलेज

अमर उजाला

Mon, 30 September 2024

Image Credit : Adobe Stock

भारतीय कार बाजार में आने वाली कारों में काफी एडवांस तकनीक और खूबियां दी जा रही हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स मिलते हैं।

Image Credit : FREEPIK

कार में कई सारे सेंसर्स होते हैं, जो गाड़ी की सुरक्षा के साथ ही कार की माइलेज को भी प्रभावित करते हैं। 

Image Credit : FREEPIK

ऐसे में अगर कार का एक खास सेंसर सही से काम न करें तो इससे गाड़ी फ्यूल की ज्यादा खपत करने लगती है।

Image Credit : FREEPIK

आजकल आने वाली कई कारों में फ्यूल प्रेशर सेंसर होता है, यह सेंसर कार में फ्यूल के प्रेशर की जांच करने का काम करता है।

Image Credit : FREEPIK

अगर फ्यूल प्रेशर सेंसर में किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो इसका काफी बुरा असर पड़ता है। 

Image Credit : FREEPIK

कार का फ्यूल प्रेशर सेंसर अगर गलत रीडिंग देना शुरू कर दें तो इससे फ्यूल एफिशियंसी कम हो जाती है और इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Image Credit : FREEPIK

अगर कार के इंजन पर इसका बुरा असर लंबे समय तक रहे तो इस वजह से कार की माइलेज कम हो जाती है।

Image Credit : FREEPIK

पुराने इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने से पहले इन बातों को जान लीजिए

FREEPIK
Read Now