कार के इस सेंसर की वजह से कम हो सकती है माइलेज भारतीय कार बाजार में आने वाली कारों में काफी एडवांस तकनीक और खूबियां दी जा रही हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स मिलते हैं। कार में कई सारे सेंसर्स होते हैं, जो गाड़ी की सुरक्षा के साथ ही कार की माइलेज को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे में अगर कार का एक खास सेंसर सही से काम न करें तो इससे गाड़ी फ्यूल की ज्यादा खपत करने लगती है। आजकल आने वाली कई कारों में फ्यूल प्रेशर सेंसर होता है, यह सेंसर कार में फ्यूल के प्रेशर की जांच करने का काम करता है। अगर फ्यूल प्रेशर सेंसर में किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो इसका काफी बुरा असर पड़ता है। कार का फ्यूल प्रेशर सेंसर अगर गलत रीडिंग देना शुरू कर दें तो इससे फ्यूल एफिशियंसी कम हो जाती है और इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर कार के इंजन पर इसका बुरा असर लंबे समय तक रहे तो इस वजह से कार की माइलेज कम हो जाती है। Auto