अमर उजाला
Thu, 19 June 2025
नई कार खरीदना काफी महंगा सौदा हो गया है। पहले सस्ती मिलने वाली कारें की कीमत भी अब काफी बढ़ गई है।
सबसे कम बजट वाली कारों की कीमत भी 7-8 लाख रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में आपको पुरानी कार खरीदने के फायदे जरूर जानने चाहिए।
पुरानी कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा पैसों की बचत है। पुरानी कार में आप जीएसटी, रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसे कई खर्च बचा सकते हैं।
3-4 साल चली पुरानी कार आपको 4-5 लाख रुपये की कीमत में आसानी से मिल सकती है। कई प्रीमियम कारें भी कम कीमत में मिल जाती हैं।
अगर आप पुरानी कार लोन पर भी लेते हैं तो उसकी EMI काफी कम बनेगी। पुरानी कार को कुछ साल इस्तेमाल कर बेचने पर भी बढ़िया वैल्यू मिल जाती है।
नई कार पर अक्सर वेटिंग ही देखने को मिलती है जबकि पुरानी पर कोई वेटिंग नहीं होती। ड्राइविंग सीखने के लिए भी पुरानी कार बेस्ट होती है।
3,000 रुपये में सालभर का सफर... 200 हाईवे ट्रिप, कुछ ऐसा होगा Fastag Annual Pass