मानसून में गाड़ी के लिए कौन सा टायर बेहतर?

अमर उजाला

Tue, 2 July 2024

Image Credit : Freepik

वाहनों में अधिकतर दो तरह के टायरों का इस्तेमाल किया जाता है। ट्यूबलेस और नॉर्मल टायर, मगर मानसून में कौन से टायर सही रहते हैं। 

Image Credit : Freepik

गाड़ी की अच्छी क्षमता और सुरक्षा के लिए यह जानना होगा कि ट्यूबलेस और नॉर्मल टायर में से किसका चुनाव करना चाहिए। 

Image Credit : Freepik

चार पहिया वाहनों में आजकल ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल होता है, मगर साधारण टायर कितने सही रहते हैं। ट्यूबलेस टायर कम पंक्चर होते हैं। 

Image Credit : Freepik

इसके साथ ही ट्यूबलेस टायर बेहतर माइलेज और टायरों को ज्यादा सुरक्षा देता है। 

Image Credit : Freepik

ट्यूबलेस टायर का वजन काफी कम होता है, इसलिए इनके इस्तेमाल से गाड़ी की क्षमता काफी बढ़ जाती है। 

Image Credit : Freepik

अगर वाहन में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया जाए तो टायरों की लाइफ अधिक होती है। 

Image Credit : Freepik

ट्यूबलेस टायर गीली सड़क पर जल्दी फिसलते नहीं है, क्योंकि इन टायरों की सड़क पर अच्छी पकड़ होती है। 

Image Credit : Freepik

ट्यूबलेस टायर साधारण टायरों की तुलना में काफी बेहतर होते हैं। बारिश के मौसम में कौन से टायरों को चुनना चाहिए, इसका जवाब आपको मिल गया होगा। 

Image Credit : Freepik

मानसून में ऐसे रखें इलेक्ट्रिक कार का ख्याल

Freepik
Read Now