सुपरकार्स के दीवाने हैं कार्तिक आर्यन, जानें किन कारों से चलते हैं
कार्तिक आर्यन को अक्सर मैकलॉरेन जीटी कार में ड्राइव करते हुए देखा जाता है।
उनको यह कार भूल भुलैया-2 की सफलता पर गिफ्ट मिली थी।
भारत में इस सुपरकार की कीमत करीब 4.75 करोड़ रुपये है।
लैम्बॉर्गिनी यूरस भी कार्तिक आर्यन की गैराज की शोभा बढ़ाती है।
इस दमदार सुपरकार की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है।
कार्तिक के पास लाल रंग की पोर्श बॉक्स्टर 718 भी है।
पोर्श बॉक्स्टर 718 की कीमत करीब 1.54 करोड़ रुपये है।
इनके अलावा कार्तिक के पास बीएमडब्ल्यू 520 डी और मिनी कूपर एस जैसी कारें भी हैं।
जानें नवंबर में चला किन मिड साइज एसयूवी का जादू