ब्रिटेन के भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक भी हैं कारों के शौकीन
फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई उनकी पसंदीदा कारों में से एक है।
फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में दो लीटर का इंजन आता है जिससे कार को 207 बीएचपी और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
जगुआर एक्सजे एल ब्रिटिश पीएम की दूसरी पसंदीदा कार है।
लग्जरी होने के साथ ही ये काफी सुरक्षित कार है। ब्रिटिश पीएम की कार में 13 एमएम की स्टील प्लेट का उपयोग भी किया गया है।
रेंज रोवर डिस्कवरी बेहतरीन एसयूवी है। पीएम ऋषि सुनक इसमें सवारी करना पसंद करते हैं।
एसयूवी में तीन लीटर का वी6 इंजन आता है। जिससे 335 बीएचपी और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक रेंज रोवर सेंटिनल से चलते हैं।
इस एसयूवी में बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसपर गोली, टीएनटी धमाका, ग्रेनेड का भी असर नहीं होता।
महिंद्रा की एक्सयूवी 700 है दमदार, मिलते हैं ये फीचर्स