अमर उजाला
Fri, 4 April 2025
तीस हजार की सैलरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें या मोटरसाइकिल आइए जानते हैं...
इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत अधिक होती है, लेकिन इनका रनिंग कॉस्ट काफी कम होता है।
मार्केट में अब 125cc की बाइक की कीमत में अब अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर आने लगे हैं।
एक 125cc बाइक शहर के ट्रैफिक में 45-48 किमी/लीटर के ज्यादा की माइलेज नहीं दे पाती।
अगर बाइक को हर रोज 20 Km चलाते हैं तो महीने भर 600Km चलाने में 1400 रुपये का पेट्रोल खर्च आता है।
वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर 100 Km का रेंज देती है तो इसे 600Km चलाने के लिए 6 बार चार्ज करना होगा।
अगर बिजली का रेट 10 रुपये/यूनिट मान लें तो ई-स्कूटर 60-70 रुपये के खर्च में महीने भर चल जाएगी।
मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल और मेंटेनेंस समेत कई खर्चे बार-बार आते रहते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और अन्य पार्ट्स में 5 साल तक की वारंटी मिल जाती है।
Maruti की इस कार का सफर हुआ खत्म!