किन एक्सेसरीज से कार की माइलेज हो सकती है कम, जानें डिटेल्स

अमर उजाला

Wed, 19 March 2025

Image Credit : Freepik

कुछ उत्साही लोग अपनी कार को अन्य कारों की तुलना में अलग लुक देने के लिए उनमें आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज लगवाते हैं।

Image Credit : FREEPIK

लेकिन इनमें से कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती है जिनके कारण कार की माइलेज कम हो जाती है।

Image Credit : FREEPIK

ऐसे में इन एक्सेसरीज को नहीं लगाकर गाड़ी के माइलेज को बेहतर रखा जा सकता है।

Image Credit : FREEPIK

बुल बार काफी वजनदार होता है, साथ ही इससे नुकसान भी ज्यादा होता है। इसे हटाकर बेहतर एवरेज मिल सकती है।

Image Credit : Freepik

कई लोग कार में सामान्य से बड़े और फैशनेबल टायर लगाते हैं, जिससे एवरेज पर बुरा असर पड़ता है।

Image Credit : Freepik

कुछ कारों में रूफ रेल या सामान रखने के लिए कैरियर लगाया जाता है। बेहतर एवरेज के लिए इसे भी हटाया जा सकता है।

Image Credit : Freepik

गाड़ी में बैठकर सिगरेट पीने से क्या कट सकता है चालान?

Amar ujala
Read Now