अमर उजाला
Tue, 8 October 2024
नई कार खरीदने के बाद खरीदार अक्सर उसमें ऐसे काम करवाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है
आमतौर पर देखा जाता है कि कार खरीदने के बाद कई लोग उसमें बाजार से खरीदकर विभिन्न एसेसरीज लगवा देते हैं।
इन एसेसरीज को लगवाने की वजह से कई बार कार की ओरिजिनल वायरिंग से छेड़छाड़ हो जाती है।
ऐसे में वायरिंग की तार कट जाने से कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है।
इसके अलावा सीएनजी और एलपीजी किट को भी बाजार से लगवाने पर हादसे का खतरा बढ़ सकता है।
इतना ही नहीं, बाहर के मेकैनिक से वाहन की सर्विस कराने से भी कई बार कार में समस्या आ सकती है।
आफ्टर मार्केट एसेसरीज लगवाने से नई कार पर कंपनी की ओर से मिलने वाली वारंटी भी समाप्त हो सकती है।
ऑटोमैटिक कार में ऐसे करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल