कार में ऐसे काम करवाने से बढ़ जाती है दुर्घटना की आशंका

अमर उजाला

Tue, 8 October 2024

Image Credit : अमर उजाला

नई कार खरीदने के बाद खरीदार अक्सर उसमें ऐसे काम करवाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है

Image Credit : Citroen

आमतौर पर देखा जाता है कि कार खरीदने के बाद कई लोग उसमें बाजार से खरीदकर विभिन्न एसेसरीज लगवा देते हैं।

Image Credit : Jeep India

इन एसेसरीज को लगवाने की वजह से कई बार कार की ओरिजिनल वायरिंग से छेड़छाड़ हो जाती है। 

Image Credit : BMW

ऐसे में वायरिंग की तार कट जाने से कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है।

Image Credit : Freepik

इसके अलावा सीएनजी और एलपीजी किट को भी बाजार से लगवाने पर हादसे का खतरा बढ़ सकता है।

Image Credit :

इतना ही नहीं, बाहर के मेकैनिक से वाहन की सर्विस कराने से भी कई बार कार में समस्या आ सकती है।

Image Credit : Freepik

आफ्टर मार्केट एसेसरीज लगवाने से नई कार पर कंपनी की ओर से मिलने वाली वारंटी भी समाप्त हो सकती है।

Image Credit : Freepik

ऑटोमैटिक कार में ऐसे करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल

Adobe Stock
Read Now