कार मेंटेनेंस की ये छोटी गलतियां पड़ती हैं बड़ी महंगी

अमर उजाला

Tue, 4 November 2025

Image Credit : Freepik

कार मेंटेनेंस की छोटी-मोटी लापरवाहियां जेब पर भारी पड़ सकती हैं।

Image Credit : Amar Ujala/Amar Sharma

लिहाजा, इंजन ऑयल, ट्रांसमिशन ऑयल और ब्रेक ऑयल जैसे ऑयल को समय पर बदलवाएं।

Image Credit : Freepik

कार बैटरी को हमेशा साफ रखें और साल में दो बार बैटरी की जांच कराएं।

Image Credit : Freepik

टायर के एयर प्रेशर की जांच करें और जरूरत पड़ने पर उनमें हमेशा हवा भरवाएं।

Image Credit : Freepik

ब्रेक लगाते वक्त अगर आपको चरमराने की आवाज सुनाई देती है, तो ब्रेक पैड को बदलवा दें।

Image Credit : Freepik

खराब विंडशील्ड वाइपर की वजह से कांच पर निशान पड़ सकते हैं। इसलिए इन्हें समय पर बदल देना चाहिए।

Image Credit : Freepik

नियमित रूप से जांच करें कि कार की सभी लाइट ठीक से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें ठीक कराएं।

Image Credit : FREEPIK

हर 8,000 किलोमीटर पर टायरों को रोटेट करने की कोशिश करें।

Image Credit : Freepik

समय-समय पर एयर फिल्ट और सस्पेंशन सेटअप की जांच करें। जरूरत पड़ने पर ठीक कराएं या बदल दें।

Image Credit : AI

पेट्रोल पंप में ठगी से कैसे बचें

AI
Read Now