अमर उजाला
Tue, 4 November 2025
कार मेंटेनेंस की छोटी-मोटी लापरवाहियां जेब पर भारी पड़ सकती हैं।
लिहाजा, इंजन ऑयल, ट्रांसमिशन ऑयल और ब्रेक ऑयल जैसे ऑयल को समय पर बदलवाएं।
कार बैटरी को हमेशा साफ रखें और साल में दो बार बैटरी की जांच कराएं।
टायर के एयर प्रेशर की जांच करें और जरूरत पड़ने पर उनमें हमेशा हवा भरवाएं।
ब्रेक लगाते वक्त अगर आपको चरमराने की आवाज सुनाई देती है, तो ब्रेक पैड को बदलवा दें।
खराब विंडशील्ड वाइपर की वजह से कांच पर निशान पड़ सकते हैं। इसलिए इन्हें समय पर बदल देना चाहिए।
नियमित रूप से जांच करें कि कार की सभी लाइट ठीक से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर इन्हें ठीक कराएं।
हर 8,000 किलोमीटर पर टायरों को रोटेट करने की कोशिश करें।
समय-समय पर एयर फिल्ट और सस्पेंशन सेटअप की जांच करें। जरूरत पड़ने पर ठीक कराएं या बदल दें।
पेट्रोल पंप में ठगी से कैसे बचें