अमर उजाला
Sun, 31 August 2025
देशभर में E20 इथेनॉल फ्यूल लागू होने के बाद वाहन मालिकों में चिंताएं बढ़ गई हैं।
कई इंश्योरेंस कंपनियों ने E20 फ्यूल से खराब होने वाली गाड़ियों पर क्लेम न देने की बात कही है।
वहीं, वाहन कंपनियों के बयान से भी कई वाहन मालिक चिंता में हैं कि आगे क्या होगा। आइए जानते हैं वाहन कंपनियों ने E20 फ्यूल को लेकर क्या कहा है।
स्कोडा के मुताबिक, अप्रैल 2020 से पहले बेची गई गाड़ियां E20 के लिए नहीं हैं, वहीं 2020 के बाद की गाड़ियां "कम्पैटिबल" हैं।
रेनो ने एक ग्राहक को बताया कि 2022 की ट्राइबर E20 के लिए टेस्टेड नहीं है और ये फ्यूल इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
ऑडी Q3 के मैनुअल के मुताबिक यह कार सिर्फ E5 और E10 पेट्रोल पर चलने लायक है।
2024 की महिंद्रा स्कॉर्पियो के पेट्रोल मॉडल से मिली जानकारी के मुताबिक यह सिर्फ E10 पेट्रोल पर चलने के लिए कंपिटेबल है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, नॉन E20 कंपिटेबल वाहनों को E20 पेट्रोल से चलाने पर माइलेज में 3-6% की गिरावट आ सकती है।
सनरूफ वाली कारों के बड़े नुकसान, जानें डिटेल्स