भारत से पहले इन देशों में होता है कार क्रैश टेस्ट

अमर उजाला

Mon, 21 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

मंगलवार से देश में पहली बार कारों की सुरक्षा के लिए एनसीएपी क्रैश टेस्ट की शुरूआत होगी।

Image Credit : ASEAN NCAP

22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनसीएपी क्रैश टेस्ट की शुरूआत करेंगे।

Image Credit : euro ncap

कार क्रैश टेस्ट भारत से पहले पांच देशों में किया जाता है।

Image Credit : Global NCAP

इन देशों में चीन, जापान, साउथ कोरिया, अमेरिका की दो एजेंसी शामिल हैं।

Image Credit : euro ncap

अमेरिका में एनएचटीएसए और आईआईएचएस की ओर से वाहनों की सुरक्षा जांची जाती है।

Image Credit : Global NCAP

चीन में सीएनसीएपी, जापान में जेएनसीएपी, साउथ कोरिया में केएनसीएपी नाम की संस्था टेस्ट करती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

अक्तूबर में पेश हो सकती है नई मारुति स्विफ्ट

सोशल मीडिया
Read Now