कार का अलाइनमेंट सही रखना कितना महत्वपूर्ण अगर आप अक्सर कार से सफर करते हैं तो आपको यहां से अच्छी जानकारी मिल सकती है। आगे जानिए कार का अलाइनमेंट क्यों ठीक होना चाहिए। कार का अलाइनमेंट अगर बिगड़ जाए तो इससे गाड़ी का झुकाव एक तरफ हो जाता है और संतुलन खराब हो जाता है। कार का अलाइनमेंट खराब होने पर कार अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चलती है, क्योंकि कार सही ढंग से अपनी पकड़ नहीं बना पाती है। अगर कार का अलाइनमेंट बिगड़ जाए तो इससे सड़क पर वाहन चलाते वक्त हादसा होने का डर बना रहता है। कार का अलाइनमेंट सही होने पर टायरों की लाइफ में इजाफा होता है। वहीं, अलाइनमेंट खराब होने पर टायरों पर अतिरिक्त दबाव आता है। अगर गाड़ी का अलाइनमेंट सही है तो वाहन कम फ्यूल में भी चल सकती है, मगर अलाइनमेंट खराब होने पर ऐसा संभव नहीं है। कार का अलाइनमेंट सही होने पर ब्रेकिंग और हैडलिंग सुचारू रूप से काम करती है। मगर इसके खराब होने पर ब्रेक सही से काम नहीं करते हैं। कार के अलाइनमेंट में जरा भी गड़बड़ी लगे तो बिना देर किए इसे ठीक करवाना चाहिए, ताकि कार का सफर आरामदायक हो जाए। Auto