अमर उजाला
Sat, 5 October 2024
कार ड्राइविंग में गियर का काफी अहम रोल होता है। अगर इसमें खराबी हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है।
कार के अलग-अलग पार्ट्स की तरह गियरबॉक्स भी खराबी आने से पहले कुछ खास इशारे करने लगता है।
इंजन में बिना परेशानी अगर इंजन लाइट जलने लगे तो गियरबॉक्स में समस्या हो सकती है।
अगर सफर को दौरान क्लच सही तरह से काम नहीं कर रहा है, तो यह भी गियरबॉक्स में खराबी का संकेत हो सकता है।
कार में गियर लीवर या क्लच से आवाज आने लगे। तो गाड़ी को मेकैनिक से जरूर चेक कराएं।
कार में गियर लीवर में जरूरत से ज्यादा वाइब्रेशन होता है। तो यह भी गियरबॉक्स में खराबी का संकेत है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने से पहले जान लें ये प्वाइंट्स