सनरूफ वाली कार है? तो इस तरह करें देखभाल

अमर उजाला

Thu, 3 April 2025

Image Credit : Jeep India

कार में हेड-अप डिस्प्ले, ADAS, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स आते हैं।

Image Credit : Jeep India

लेकिन आजकल सनरूफ या पैनोरमिक रूफ वाली कारों का काफी क्रेज है।

Image Credit : FREEPIK

लंबे समय तक सनरूफ या पैनोरमिक रूफ में परेशानी न हो, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Image Credit : Freepik

अगर सनरूफ की नियमित रूप से सफाई न की जाए तो यह जाम भी हो सकता है। इसलिए इसकी सफाई जरूरी है।

Image Credit : Freepik

सनरूफ को लंबे समय से इस्तेमाल में न लाया जाए तो भी यह खराब हो सकता है।

Image Credit : Freepik

सनरूफ या पैनोरमिक रूफ वाली कारों की छत पर ज्यादा भार रखने से भी खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : Freepik

इलेक्ट्रिक कार में कैसे काम करती है फास्ट चार्जिंग तकनीक?

Freepik
Read Now