अमर उजाला
Thu, 3 April 2025
कार में हेड-अप डिस्प्ले, ADAS, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स आते हैं।
लेकिन आजकल सनरूफ या पैनोरमिक रूफ वाली कारों का काफी क्रेज है।
लंबे समय तक सनरूफ या पैनोरमिक रूफ में परेशानी न हो, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
अगर सनरूफ की नियमित रूप से सफाई न की जाए तो यह जाम भी हो सकता है। इसलिए इसकी सफाई जरूरी है।
सनरूफ को लंबे समय से इस्तेमाल में न लाया जाए तो भी यह खराब हो सकता है।
सनरूफ या पैनोरमिक रूफ वाली कारों की छत पर ज्यादा भार रखने से भी खतरा बढ़ जाता है।
इलेक्ट्रिक कार में कैसे काम करती है फास्ट चार्जिंग तकनीक?