अमर उजाला
Thu, 1 May 2025
कार के टायर में अगर दरारें आ जाती हैं, तो ऐसे टायर के साथ कार चलाना काफी ज्यादा असुरक्षित हो जाता है।
सामान्य तौर पर कार के टायर में साइड वॉल पर ही दरारें सबसे ज्यादा आती हैं।
कई बार यह काफी कम और कुछ टायरों में काफी गहरी दरारें आ जाती हैं।
धूप, पंचर और ज्यादा घिसने के कारण भी टायरों में दरारें आ जाती हैं।
लेकिन कई मामलों में कार को कम चलाने पर भी टायर की रबड़ सूखने पर इनमें दरारें आ जाती हैं।
अगर टायर में एक बार दरारें आ जाती हैं, तो इनको ठीक नहीं करवाया जा सकता, इसलिए टायर बदलना चाहिए।
दोपहिया वाहन चलाते समय इन गलतियों से बचें, नहीं तो दुर्घटना को देंगे दावत