कार के टायर में इन वजहों से आ जाती हैं दरारें, ऐसे करें बचाव

अमर उजाला

Thu, 1 May 2025

Image Credit : Freepik

कार के टायर में अगर दरारें आ जाती हैं, तो ऐसे टायर के साथ कार चलाना काफी ज्यादा असुरक्षित हो जाता है।

Image Credit : FREEPIK

सामान्य तौर पर कार के टायर में साइड वॉल पर ही दरारें सबसे ज्यादा आती हैं।

Image Credit : FREEPIK

कई बार यह काफी कम और कुछ टायरों में काफी गहरी दरारें आ जाती हैं।

Image Credit : FREEPIK

धूप, पंचर और ज्यादा घिसने के कारण भी टायरों में दरारें आ जाती हैं।

Image Credit : Freepik

लेकिन कई मामलों में कार को कम चलाने पर भी टायर की रबड़ सूखने पर इनमें दरारें आ जाती हैं।

Image Credit : Adobe Stock

अगर टायर में एक बार दरारें आ जाती हैं, तो इनको ठीक नहीं करवाया जा सकता, इसलिए टायर बदलना चाहिए।

Image Credit : Freepik

दोपहिया वाहन चलाते समय इन गलतियों से बचें, नहीं तो दुर्घटना को देंगे दावत

Kawasaki
Read Now