अमर उजाला
Thu, 7 December 2023
जब भी कार का इंजन ऑयल चेक करना हो तो कार को समतल जगह पर खड़ा करना चाहिए।
इसके बाद कुछ समय के लिए कार को बंद करके खड़ा रखना चाहिए। इससे इंजन ठंडा होता है।
इंजन का तापमान कम होने के बाद ऑयल एक जगह आ जाता है, जिससे सही मात्रा की जानकारी मिलती है।
इंजन एरिया में पीले रंग की डिप स्टिक होती है, जिसे बाहर निकालना चाहिए।
इसमें लगे ऑयल को साफ कपड़े से पोंछकर फिर से डालना चाहिए।
जिसके बाद फिर से डिप स्टिक को निकालकर ऑयल की सही मात्रा को देखा जा सकता है।
कार के गियरबॉक्स में दिखे ये संकेत, तो हो जाएं सावधान