अमर उजाला
Sun, 7 January 2024
कार में सफर के दौरान अगर कोई परेशानी हो जाए तो समय खराब होने के साथ समस्या बढ़ जाती है।
इससे बचने के लिए कार चलाने से पहले कुछ चीजों को चेक करना काफी जरूरी होता है।
कार चलाने से पहले टायर्स को चेक करना चाहिए। हवा कम हो या पंचर हो तो पहले ही जानकारी मिल जाती है।
सफर की शुरुआत से पहले कार में इंजन ऑयल की मात्रा को चेक करना चाहिए।
कार में कूलेंट को भी चेक करने से ओवरहीट और इंजन में समस्या से बचा जा सकता है।
कार चलाने से पहले लाइट्स को भी चेक करने से चालान और हादसे के खतरे को कम किया जा सकता है।
सामान्य से ज्यादा धुआं दे रही है गाड़ी, तो रखें इन बातों का ध्यान