अमर उजाला
Tue, 14 March 2023
सिट्रॉएन की ओर से सी3 की कीमतों में 11 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
बढ़ोतरी के बाद इसकी एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 6.16 लाख रुपये से होगी।
6.16 लाख रुपये की कीमत में इसका लाइव वैरिएंट उपलब्ध होगा।
फील वैरिएंट की नई कीमत 7.08 लाख रुपये होगी।
फील वाइब की एक्स शोरुम कीमत 7.23 लाख रुपये होगी।
सी3 के फील डीटी वैरिएंट को भी 7.23 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसके फील वाइब डीटी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 7.38 लाख रुपये तय की गई है।
फील टर्बो डीटी वाइब वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कावासाकी ने पेश की दो नई बाइक्स, जानें खूबियां और कीमत