अमर उजाला
Thu, 16 March 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार-पांच कंपनियों की ओर से सात सीटर एमपीवी वाहनों को पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ह्यूंदै की ओर से सात सीटर एमपीवी स्टारगेजर को पेश किया जा सकता है।
निसान की ओर से मैग्नाइट के सात सीटर अवतार को भी भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
टोयोटा भी इनोवा पर आधारित रूमीऑन सात सीटर एमपीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रॉएन की ओर से भी सात सीटर एमपीवी को लाने की तैयारियां हो रही हैं।
फॉक्सवैगन ने दिखाई छोटी इलेक्ट्रिक कार आईडी.2 आल, जानें खूबियां