चलाते हैं सीएनजी या एलपीजी कार तो रहें सावधान, इन कारणों से होते हैं हादसे

अमर उजाला

Wed, 16 April 2025

Image Credit : Freepik

जिन कारों में कंपनी फिटेड सीएनजी/एलपीजी किट नहीं होता, वैसे वाहन मालिक बड़ी संख्या में बाजार से आफ्टरमार्केट सीएनजी/एलपीजी किट लगवाते हैं।

Image Credit : Freepik

ऐसे देखा गया है कि कई बार डीलर इन कारों में खराब क्वालिटी के पार्ट्स लगाते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : istock

कई बार लापरवाही के कारण किट लगाते हुए कुछ तार खुले छूट जाते हैं, जिनसे हादसे का खतरा बढ़ता है।

Image Credit : FREEPIK

वहीं कुछ लोग ऐसी कारों में बैठकर सिगरेट पीते हैं। ऐसा करने से भी हादसा होने का खतरा बढ़ता है।

Image Credit : FREEPIK

समय पर सर्विस न करवाने के कारण भी सीएनजी और पीएनजी कारों में हादसों का खतरा होता है।

Image Credit : Freepik

ऐसी कारों में बाजार से एक्सेसरीज लगवाते हुए तार काटने से भी समस्या आने लगती है।

Image Credit : Freepik

गाड़ियों के टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं?

Freepik
Read Now