अमर उजाला
Wed, 16 April 2025
जिन कारों में कंपनी फिटेड सीएनजी/एलपीजी किट नहीं होता, वैसे वाहन मालिक बड़ी संख्या में बाजार से आफ्टरमार्केट सीएनजी/एलपीजी किट लगवाते हैं।
ऐसे देखा गया है कि कई बार डीलर इन कारों में खराब क्वालिटी के पार्ट्स लगाते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
कई बार लापरवाही के कारण किट लगाते हुए कुछ तार खुले छूट जाते हैं, जिनसे हादसे का खतरा बढ़ता है।
वहीं कुछ लोग ऐसी कारों में बैठकर सिगरेट पीते हैं। ऐसा करने से भी हादसा होने का खतरा बढ़ता है।
समय पर सर्विस न करवाने के कारण भी सीएनजी और पीएनजी कारों में हादसों का खतरा होता है।
ऐसी कारों में बाजार से एक्सेसरीज लगवाते हुए तार काटने से भी समस्या आने लगती है।
गाड़ियों के टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं?