इन चार एसयूवी में मिलता है सीएनजी का विकल्प, कीमत भी है कम

अमर उजाला

Thu, 24 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

मारुति की ओर से ब्रेजा एसयूवी को सीएनजी विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है।

Image Credit : अमर उजाला

इसकी कीमत की शुरुआत 9.24 लाख रुपये से होती है और टॉप वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये है।

Image Credit : maruti suzuki

मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स एसयूवी को भी सीएनजी विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।

Image Credit : maruti suzuki

फ्रॉन्क्स एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 8.42 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये तक है।

Image Credit : maruti suzuki

ह्यूंदै एक्सटर एसयूवी को भी सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है।

Image Credit : Hyundai

एक्सटर सीएनजी की कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है।

Image Credit : Hyundai

टाटा पंच को भी ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ ऑफर किया जाता है।

Image Credit : tata motors

पंच सीएनजी की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये के बीच है।

Image Credit : अमर उजाला

एक लाख रुपये से कम कीमत पर मिलते हैं तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सोशल मीडिया
Read Now