क्रूज कंट्रोल से बढ़ेगी कार की माइलेज देश में अधिकतर कार चालक कम माइलेज से परेशान हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी की कम माइलेज से अक्सर दुखी रहते हैं तो यहां जानिए क्या है इसका समाधान। दरअसल, कार की माइलेज बढ़ाने के लिए काफी लोग अक्सर अलग-अलग तरह के उपाय अपनाते हैं। मगर इसके बाद परेशानी दूर नहीं होती है। हालांकि, अगर कार में क्रूज कंट्रोल फीचर है तो आप कार की माइलेज में इजाफा कर सकते हैं। आजकल आने वाली कारों में क्रूज कंट्रोल फीचर की सुविधा मिल रही है। कार में इस फीचर को ऑन करते ही कार का नियंत्रण फीचर के पास पहुंच जाएगा। कार का क्रूज कंट्रोल फीचर एक्टिव होने के बाद गाड़ी की गति को नियंत्रित करता है, ऐसे में कार कम फ्यूल की खपत करती है। कार में अगर क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है तो यह कार को स्थिर रखने का काम करता है। ऐसे में इंजन पर अतिरिक्त प्रेशर नहीं पड़ता है। गाड़ी में क्रूज कंट्रोल फीचर होने पर बार-बार एक्सलेरेटर को दबाना नहीं पड़ता है। ऐसा करने से भी कार की माइलेज बेहतर होती है। क्रूज कंट्रोल फीचर ऑन करने के बाद इको और हाइब्रिड मोड पर अगर ड्राइव की जाए तो इससे कार कम फ्यूल खर्च करती है। ट्रैफिक जाम की स्थिति में भी क्रूज कंट्रोल फीचर काफी मददगार साबित होता है। यह फीचर ईंधन की खपत नियंत्रित करती है। Auto