अमर उजाला
Thu, 5 October 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में सितंबर महीने में कार और एसयूवी की मांग में बढ़ोतरी हुई।
पहले पायदान पर मारुति रही। कंपनी ने सितंबर 2023 के दौरान कुल 150812 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
ह्यूंदै इंडिया ने सितंबर 2023 के दौरान 54241 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही। कंपनी ने सितंबर 2023 के दौरान कुल 44850 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
इस लिस्ट में अगले नंबर पर महिंद्रा रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 41267 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर टोयोटा का नंबर रहा। कंपनी ने सितंबर 2023 के दौरान कुल 22168 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
कार में मिलने वाले इस फीचर का है यह फायदा, जानें डिटेल