अमर उजाला
Mon, 14 July 2025
अगर आप अपनी बाइक को कुछ हफ्तों या महीनों तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उसे यूं ही छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है।
बाइक को लंबे समय तक खड़ा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि उसमें कोई खराबी न आए। आइए जानते हैं...
बाइक को खड़ा करने से पहले इंजन ऑयल जरूर बदलें, क्योंकि पुराना तेल खड़े-खड़े गाढ़ा हो सकता है और इंजन को जाम कर सकता है।
बैटरी को पूरी तरह चार्ज करके अलग से रख देना बेहतर होगा या समय-समय पर बाइक को चालू करें, ताकि बैटरी डिस्चार्ज न हो।
फ्यूल टैंक को पूरी तरह भर देना चाहिए, ताकि उसमें जंग न लगे। फ्यूल में स्टेबलाइजर भी डाल सकते हैं जिससे पेट्रोल खराब नहीं होता।
बाइक को स्टोर करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लें और सूखा लें, ताकि उस पर गंदगी, कीचड़ या नमी से जंग न लगे। चेन को ल्यूब करना न भूलें।
अगर बाइक को खुले में रखना है तो उसे अच्छी क्वालिटी के कवर से ढकना जरूरी है, जिससे धूल, धूप और बारिश से सुरक्षा मिलेगी।
खरीद रहें हैं पुरानी कार तो न करें ये गलती, डूब सकते हैं सारे पैसे!