बाइक को लंबे समय तक खड़ा करने से पहले जरूर करें ये काम

अमर उजाला

Mon, 14 July 2025

Image Credit : FREEPIK

अगर आप अपनी बाइक को कुछ हफ्तों या महीनों तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो उसे यूं ही छोड़ना नुकसानदेह हो सकता है।
 

Image Credit : FREEPIK

बाइक को लंबे समय तक खड़ा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि उसमें कोई खराबी न आए। आइए जानते हैं...

Image Credit : FREEPIK

बाइक को खड़ा करने से पहले इंजन ऑयल जरूर बदलें, क्योंकि पुराना तेल खड़े-खड़े गाढ़ा हो सकता है और इंजन को जाम कर सकता है।

Image Credit : FREEPIK

बैटरी को पूरी तरह चार्ज करके अलग से रख देना बेहतर होगा या समय-समय पर बाइक को चालू करें, ताकि बैटरी डिस्चार्ज न हो।
 

Image Credit : Freepik

फ्यूल टैंक को पूरी तरह भर देना चाहिए, ताकि उसमें जंग न लगे। फ्यूल में स्टेबलाइजर भी डाल सकते हैं जिससे पेट्रोल खराब नहीं होता।

Image Credit : FREEPIK

बाइक को स्टोर करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लें और सूखा लें, ताकि उस पर गंदगी, कीचड़ या नमी से जंग न लगे। चेन को ल्यूब करना न भूलें।

Image Credit : FREEPIK

अगर बाइक को खुले में रखना है तो उसे अच्छी क्वालिटी के कवर से ढकना जरूरी है, जिससे धूल, धूप और बारिश से सुरक्षा मिलेगी।
 

Image Credit : FREEPIK

खरीद रहें हैं पुरानी कार तो न करें ये गलती, डूब सकते हैं सारे पैसे!

Audi India
Read Now