अमर उजाला
Mon, 14 April 2025
गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में बाइक को खड़ी करने के लिए छांव ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में कई बार आपको मजबूरन आपनी बाइक धूप में ही खड़ी करनी पड़ जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं धूप में बाइक खड़ी करने से कितना पेट्रोल उड़ जाता है।
पेट्रोल और डीजल कमरे के तापमान पर ही भाप बनकर उड़ने लगता है। धूप में ये प्रक्रिया और भी तेजी से होती है।
लेकिन बता दें कि बाइक में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता। तेज धूप में पेट्रोल बाइक की टंकी से नहीं उड़ती है।
बाइक के टैंक में ऐसी लेयरिंग होती है जो पेट्रोल को भाप बनकर बाहर नहीं निकलने देती।
फिर भी आपको बाइक धूप में खड़ी करने से बचना चाहिए।
बाइक को लगातार धूप में खड़ी करने से पेंट, प्लास्टिक और वायरिंग की क्वालिटी खराब हो जाती है।
TVS Raider के 5 बेस्ट ऑप्शन, माइलेज भी शानदार