इस तरह गाड़ी चलाने से बिगड़ती है सेहत, जानें डिटेल

अमर उजाला

Mon, 18 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

आज के समय में कार चलाना एक जरुरत हो गई है। ऑफिस आने-जाने के साथ ही कहीं पर भी जाने के लिए इसकी जरुरत होती है।

Image Credit : For Reference Only

लेकिन हमारी लापरवाही के कारण ही कार की सेहत बिगड़ जाती है, जिसे ठीक करवाने में समय और पैसा खर्च होता है।

Image Credit : Social Media

लापरवाही के कारण टायर में हवा का प्रैशर, अलाइनमेंट, बैलेंसिंग आदि खराब सड़कों के कारण खराब हो जाते हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

कुछ लोग इंजन ऑयल खराब होने पर भी कार चलाते हैं, जिससे बाद में समय और खर्चा बढ़ जाता है।

Image Credit : istock

खराब ईंधन के कारण इंजन के अंदर के पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं और कार का इंजन भी सीज हो सकता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

लापरवाही से कार चलाने के कारण कार के ब्रेक और गियर में परेशानी आ जाती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

अगस्त में कितनी हुई कमर्शियल वाहनों की बिक्री, जानें टॉप-5 कंपनियों का हाल

सोशल मीडिया
Read Now