अमर उजाला
Mon, 18 September 2023
आज के समय में कार चलाना एक जरुरत हो गई है। ऑफिस आने-जाने के साथ ही कहीं पर भी जाने के लिए इसकी जरुरत होती है।
लेकिन हमारी लापरवाही के कारण ही कार की सेहत बिगड़ जाती है, जिसे ठीक करवाने में समय और पैसा खर्च होता है।
लापरवाही के कारण टायर में हवा का प्रैशर, अलाइनमेंट, बैलेंसिंग आदि खराब सड़कों के कारण खराब हो जाते हैं।
कुछ लोग इंजन ऑयल खराब होने पर भी कार चलाते हैं, जिससे बाद में समय और खर्चा बढ़ जाता है।
खराब ईंधन के कारण इंजन के अंदर के पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं और कार का इंजन भी सीज हो सकता है।
लापरवाही से कार चलाने के कारण कार के ब्रेक और गियर में परेशानी आ जाती है।
अगस्त में कितनी हुई कमर्शियल वाहनों की बिक्री, जानें टॉप-5 कंपनियों का हाल