अमर उजाला
Tue, 19 September 2023
कारों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कंपनियों की ओर से एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
लेकिन कार सवार की लापरवाही के कारण एयरबैग होने के बाद भी खतरा बढ़ जाता है।
एयरबैग और सीट बेल्ट साथ मिलकर ही कार सवार को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।
लेकिन सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण खतरा बढ़ जाता है।
सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप के उपयोग से भी कार सवार अपनी सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं।
दुर्घटना के समय गार्ड के कारण एयरबैग को खोलने वाले सेंसर यह तय करने में देरी कर देते हैं कि उन्हें कब खुलना है।
कार को ओवर स्पीड में चलाने के कारण भी हादसे के समय एयरबैग खुलने पर भी गंभीर चोट का खतरा होता है।
ये तीन हैं सबसे सस्ती डीजल गाड़ियां, जानें डिटेल