बेहतर रेंज के साथ आती हैं ये पांच इलेक्ट्रिक बाइक्स

अमर उजाला

Tue, 25 July 2023

Image Credit : revolt motors

रिवोल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 1.62 लाख रुपये है।

Image Credit : Revolt Motors

टॉर्क क्राटोस आर की रेंज 180 किलोमीटर की है। इस बाइक को 1.30 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

Image Credit : Tork Motors

होप ऑक्सो बाइक भी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक है। इसकी रेंज 150 किलोमीटर और कीमत 1.48 लाख रुपये है।

Image Credit : Hop Electric

कोमाकी रेंजर की शुरूआती कीमत 1.65 लाख रुपये है। इसे फुल चार्ज में 150 किलोमीटर चलाया जा सकता है।

Image Credit : For Reference Only

मैटर की ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 125 किलोमीटर है। इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये है।

Image Credit : matter

इन सभी बाइक्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आसानी से खरीदा जा सकता है।

Image Credit : matter

कार की बैटरी का ऐसे रखें ख्याल, बढ़ जाएगी लाइफ

Social Media
Read Now