अमर उजाला
Fri, 17 March 2023
मारुति की ब्रेजा सीएनजी को 9.14 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ब्रेजा में 1.5 लीटर ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है जिससे 64.6KW और 121.5 NM का टॉर्क मिलता है।
कंपनी के मुताबिक सीएनजी ब्रेजा को एक किलो सीएनजी में 25.15 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
ब्रेजा सीएनजी में पांच गियर का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
इसके LXI, VXI, ZXI में सिंगल टोन और ZXI में ड्यूल टोन कलर का विकल्प मिलता है।
सीएनजी ब्रेजा में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसमें सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज, फ्यूल चेंज ओवर स्विच भी दिया गया है।
आज भी इन पांच देशों में नहीं है रेल