मारुति की सीएनजी ब्रेजा में क्या हैं खूबियां, जानें

अमर उजाला

Fri, 17 March 2023

Image Credit : maruti suzuki

मारुति की ब्रेजा सीएनजी को 9.14 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Image Credit : maruti suzuki

ब्रेजा में 1.5 लीटर ड्यूल जेट ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है जिससे 64.6KW और 121.5 NM का टॉर्क मिलता है।

Image Credit : maruti suzuki

कंपनी के मुताबिक सीएनजी ब्रेजा को एक किलो सीएनजी में 25.15 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

Image Credit : maruti suzuki

ब्रेजा सीएनजी में पांच गियर का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

Image Credit : maruti suzuki

इसके LXI, VXI, ZXI में सिंगल टोन और ZXI में ड्यूल टोन कलर का विकल्प मिलता है।

Image Credit : maruti suzuki

सीएनजी ब्रेजा में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Image Credit : अमर उजाला

इसमें सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज, फ्यूल चेंज ओवर स्विच भी दिया गया है।

Image Credit : maruti suzuki

आज भी इन पांच देशों में नहीं है रेल

सोशल मीडिया
Read Now