अमर उजाला
Fri, 17 March 2023
फरारी की ओर से रोमा स्पाइडर सुपरकार को पेश किया गया है।
इंटीरियर में सॉफ्ट टच, खास डिजाइन वाली सीट्स के साथ 16 इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
इसमें 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसमें 3855 सीसी का वी8 इंजन दिया है जिससे 611 एचपी और 760 एनएम का टॉर्क मिलता है।
यह कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है।
मारुति की सीएनजी ब्रेजा में क्या हैं खूबियां, जानें