अमर उजाला
Sun, 19 February 2023
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में ही टीवीएस की नई बाइक रॉनिन को खरीदा है।
कंपनी के बिजनेस हेड ने धोनी को बाइक की चाबी सौंपी।
बाइक में 225.9 सीसी का इंजन मिलता है, जिससे 20.4 पीएस और 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
बाइक में टी शेप की सिग्नेचर पोजिशन एलईडी हैडलैंप मिलती है, साथ ही टेल लाइट भी एलईडी के साथ आती है।
बाइक में 17 इंच के टायर और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
इसमें ड्यूल चैनल एबीएस, कस्टम एग्जॉस्ट, डिजिटल डिस्प्ले, एडजस्टेबल लीवर्स, कॉल-एसएमएस अलर्ट, वाइस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके एसएस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.49 लाख रुपये, डीएस 1.56 और टीडी वैरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये है।
इस इलेक्ट्रिक कार की बनेंगी सिर्फ 999 यूनिट, जानें खूबियां