नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो इन अहम बातों का रखें ख्याल

अमर उजाला

Sat, 13 September 2025

Image Credit : Harley-Davidson

वाहन निर्माता एक ही सेगमेंट में कई तरह की मोटरसाइकिल पेश करते है।

Image Credit : Kawasaki

ऐसे में ग्राहक को नई बाइक खरीदते समय कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है।

Image Credit : Ducati

कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो अपने लिए सबसे सटीक बाइक को आसानी से खरीदा जा सकता है।

Image Credit : KTM India

जब भी अपने लिए नई बाइक खरीदने का मन बनाएं, तो उसके पहले अपनी जरूरत को ठीक तरह से समझना जरूरी है।

Image Credit : Triumph Motorcycles

ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करनी है तो कम माइलेज देने वाली बाइक खरीदना समझदारी नहीं होगी।

Image Credit : Triumph Motorcycles

कम रखरखाव वाली बाइक्स को शॉर्टलिस्ट करें और फिर उनकी टेस्ट ड्राइव लें। जिससे बाइक तय करने में आसानी होगी।

Image Credit : Kawasaki

कार के इंजन में सिलेंडर से क्या अंतर आता है

FREEPIK
Read Now