हॉर्ले डेविडसन ने पेश की छोटे इंजन वाली नई बाइक, जानें खूबियां

अमर उजाला

Fri, 10 March 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

हॉर्ले डेविडसन की ओर से सबसे सस्ती और छोटे इंजन के साथ बाइक को पेश किया गया है।

Image Credit : सोशल मीडिया

नई एक्स350 को चीन की कंपनी के साथ मिलकर पेश किया गया है।

Image Credit : सोशल मीडिया

इसमें एलईडी हेडलाइट, सिंगल पीस सीट, क्रैश गार्ड, अंडरबेली एग्जॉस्ट, सर्कुलर सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड मिलेंगे।

Image Credit : सोशल मीडिया

बाइक में 353 सीसी लिक्विड कूल्ड इन लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है जिससे 36 बीएचपी और 31NM टॉर्क मिलता है।

Image Credit : सोशल मीडिया

बाइक की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है।

Image Credit : सोशल मीडिया

भारतीय रुपये के मुताबिक चीन में इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये हो सकती है।

Image Credit : सोशल मीडिया

रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक में आई खराबी, हुई रिकॉल

royal enfield
Read Now