अमर उजाला
Fri, 10 March 2023
हॉर्ले डेविडसन की ओर से सबसे सस्ती और छोटे इंजन के साथ बाइक को पेश किया गया है।
नई एक्स350 को चीन की कंपनी के साथ मिलकर पेश किया गया है।
इसमें एलईडी हेडलाइट, सिंगल पीस सीट, क्रैश गार्ड, अंडरबेली एग्जॉस्ट, सर्कुलर सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड मिलेंगे।
बाइक में 353 सीसी लिक्विड कूल्ड इन लाइन ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है जिससे 36 बीएचपी और 31NM टॉर्क मिलता है।
बाइक की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है।
भारतीय रुपये के मुताबिक चीन में इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक में आई खराबी, हुई रिकॉल