अमर उजाला
Tue, 7 March 2023
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक को लॉन्च किया गया है।
नई बाइक में कंपनी की ओर से एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई हैं।
इसमें सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल, हेलोजन टर्न इंडीकेटर, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को दिया गया है।
कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे को नए कलर के तौर पर बाइक के साथ ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी ने बाइक में बीएस-6 के दूसरे चरण के नियमों के मुताबिक अपडेट 124.7 सीसी इंजन दिया है।
इसमें दिए इंजन से बाइक को 10.7 बीएचपी की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कंपनी के मुताबिक बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 68 किलोमीटर चलाया जा सकता है।
इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 83368 और डिस्क के साथ 87268 रुपये तय की गई है।
गर्मियों में टायर ब्लास्ट होने का खतरा कम करती है यह हवा, जानें फायदे