अमर उजाला
Thu, 8 May 2025
रात के वक्त सफर करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है।
ऐसे में कार की लाइट को अगर हाई बीम पर रहती है, तो इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
असल में हाई बीम पर कार चलाने से ड्राइवर को तो बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।
लेकिन इससे सामने से आने वाले वाहनों के ड्राइवर की आंखों पर तेज रोशनी पड़ती है।
तेज रोशनी पड़ने के कारण कई बार सामने के ड्राइवर को सड़क पर सही से दिखाई नहीं देता।
सड़क पर सही तरह से दिखाई न देना दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं। इसलिए कार को लो बीम पर चलाएं।
भारत का 'डेट्रॉयट' किस शहर को कहा जाता है?