अमर उजाला
Wed, 30 July 2025
मौजूदा समय में देश में 20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20 Petrol) बेचा जा रहा है। इस फ्यूल से E20 कंप्लायंट वाहन चलाए जा सकते हैं।
लेकिन अब बात E27 ब्लेंडेड फ्यूल को लाने की हो रही है।
हाल ही में सरकार ने अपनी एक संस्था (ARAI) को इस फ्यूल से जुड़े बदलावों पर रिसर्च करने के आदेश दिए हैं।
हालांकि, पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा बढ़ने से पुरानी गाड़ियों की समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं।
मौजूदा समय में भारत में गाड़ियां पूरी तरह E20 कंप्लायंट भी नहीं हैं। ऐसे में E27 ब्लेंडेड फ्यूल के आने से इन गाड़ियों की हालत और भी खराब हो सकती है।
बगैर E20 कंप्लायंट वाहनों को E20 फ्यूल से चलाने पर इंजन कंपोनेंट और फ्यूल सप्लाई लाइन के खराब होने के मामले बढ़ गए हैं।
ऐसे में यदि आपकी कार 8-10 साल पुरानी है और E20 कंप्लायंट इंजन के साथ नहीं आती है, तो उसके पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं।
E27 फ्यूल के आने के बाद पुरानी गाड़ियों के इंजन कंपोनेंट खराब होने के मामले और भी बढ़ सकते हैं।
खरीद रहे हैं गाड़ी का इंश्योरेंस तो अब जरा बच के!