अमर उजाला
Mon, 18 September 2023
टाटा मोटर्स की ओर से अगस्त 2023 के दौरान 27483 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की गई।
दूसरे नंबर पर महिंद्रा रही। कंपनी की ओर से अगस्त महीने में 19168 यूनिट्स की बिक्री की गई है।
तीसरे नंबर पर अशोक लीलैंड रही। कंपनी की ओर से भी अगस्त महीने में 11297 यूनिट्स की बिक्री की गई है।
अगले पायदान पर वीईसीवी रही। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल ने पिछले महीने में कुल 5483 यूनिट्स की बिक्री की है।
पांचवें पायदान पर मारुति रही। कंपनी ने अगस्त 2023 के दौरान देशभर में कुल 3250 यूनिट्स की बिक्री की है।
इसके बाद डैमलर, फोर्स, इजूजू जैसी कंपनियों का नंबर आया।
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत 300 रुपये से ज्यादा हुई