अमर उजाला
Tue, 19 September 2023
200 सीसी सेगमेंट में होंडा की ओर से हाल में ही सीबी200एक्स को लॉन्च किया गया है।
इस सेगमेंट में कुछ समय पहले हीरो की ओर से एक्स पल्स 200 4वी बाइक को लॉन्च किया गया था।
होंडा सीबी200 एक्स में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे 12.70 किलोवाट और 15.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
हीरो एक्स पल्स 200 4वी में इंजन से 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
होंडा सीबी200एक्स बाइक में डिजिटल मीटर, गोल्डन यूएसडी फॉर्क्स, रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
हीरो एक्स पल्स 200 4वी में एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, 270 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस राइडिंग के लिए तीन मोड्स मिलते हैं।
भारत में इन कारें में अभी भी मिलते हैं सिर्फ दो एयरबैग