अमर उजाला
Mon, 7 October 2024
कार के इंजन ऑयल की जांच करनी हो तो गाड़ी को किसी समतल स्थान पर खड़ी करनी चाहिए।
इसके बाद कुछ समय के लिए कार को बंद कर देना चाहिए। समय बीतने के साथ ही इंजन ठंडा हो जाएगा।
इंजन का तापमान कम होने के बाद ऑयल एक जगह आ जाता है। जिससे इंजन में ऑयल की सही मात्रा का पता चलता है।
इंजन एरिया में पीले रंग की डिप स्टिक होती है। इसे बाहर निकालना चाहिए।
डिप स्टिक में लगे ऑयल को एक साफ कपड़े से पोंछिए। इसके बाद इसे फिर से इंजन में डालना चाहिए।
इसके बाद डिप स्टिक को निकालकर ऑयल की सही मात्रा को देखा जा सकता है।
वाहन के टायरों में क्या होती है ट्रैड पैटर्न की भूमिका