गाड़ी में इंजन ऑयल कैसे चेक करें, जानें पूरी डिटेल्स

अमर उजाला

Sat, 24 May 2025

Image Credit : Freepik

कार के इंजन की लाइफ बढ़ानी है तो इंजन ऑयल का लेवल सही रखना होगा। लेकिन कई लोगों को इसे चेक करने का सही तरीका नहीं पता होता।

Image Credit : FREEPIK

सबसे पहले कार को किसी समतल जगह पर खड़ा करना चाहिए। इससे इंजन ऑयल एक जगह आ जाता है।

Image Credit : FREEPIK

कभी भी सफर के बाद इंजन ऑयल चेक नहीं करना चाहिए। पहले इंजन को ठंडा होने देना चाहिए।

Image Credit : AI

जब ऑयल चेक करना हो तो इंजन पर पीले रंग की डिपस्टिक होती है, उसे निकालना चाहिए।

Image Credit : FREEPIK

डिपस्टिक को साफ करने के बाद फिर से उसे अंदर करना चाहिए।

Image Credit : Freepik

इसके बाद दोबारा निकालकर ऑयल मार्क की जगह पर ऑयल के लेवल को चेक किया जा सकता है।

Image Credit : FREEPIK

चलती हुई मोटरसाइकिल हो जाती है बंद, तो आजमाएं ये जरूरी टिप्स

Bajaj
Read Now