अमर उजाला
Tue, 21 October 2025
कार के अन्य कंपोनेंट्स की तरह बैटरी का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
पहली चीज जो सबसे अहम है कि अपनी कार को लंबे समय तक बिना चलाएं न रखें।
लगातार कई दिनों तक बंद रहेगी, तो बैटरी ठीक से रिचार्ज नहीं हो पाएगी।
बैटरी को नियमित रूप से साफ करें। मैल, गंदगी या नमी जैसे प्राकृतिक चीजें कार की बैटरी पर बुरा असर डालते हैं।
कार के इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल बेजा न करें।
हेडलाइट्स या इंटीरियर लाइटें चालू रखने और इंजन को चलाए बिना इंफोटेनमेंट सिस्टम चलाने के लिए इग्निशन चालू करने से बैटरी खत्म हो सकती है।
कार के बढ़िया माइलेज के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स